आपने किसी इवेंट या फिर टीवी पर मॉडल्स को कैटवॉक करते अक्सर देखा होगा.
लेकिन क्या कभी कोयल की कैटवॉक देखी है? जो बिल्कुल मॉडल्स की तरह ही चलती है.
उद्योगपति और आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने एक वीडियो क्लिप ट्वीट की है.
इस वीडियो क्लिप में पांच महिला मॉडल्स कैटवॉक करती हुई दिखाई दे रही हैं.
छठे नंबर पर कोई मॉडल नहीं, बल्कि एक कोयल बॉउंड्रीबॉल पर चलती नजर आ रही है.
कोयल के चलने का अंदाज ठीक वैसा ही है, जैसे कि रैंप पर माडल्स कैटवॉक कर रही हैं.
उन्होंने लिखा, क्लिप में शामिल छठी मॉडल हमारी बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर रहती है.
अगर कोई इससे मिलना चाहता है, तो मुझे मिलाने में बड़ी खुशी होगी.
ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ट्विटर पर इसे 11000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.