सहारा इंडिया के निवेशकों के सालों से फंसे पैसे मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है.
अगर आपने भी Sahara Refund Portal पर रिफंड के लिए फॉर्म भर दिया है.
तो 45 दिनों के भीतर आपके पैसे आपके द्वारा दर्ज किए गए बैंक अकाउंट में वापस आ जाएंगे.
बता दें एक हफ्ते के भीतर इस पोर्टल के जरिए करीब 7 लाख निवेशकों ने अब तक रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं.
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते समय ध्यान रहे कि आपका मोबाइल नंबर-आधार आपके बैंक खाते से लिंक हो.
रिफंड के लिए अप्लाई करने के बाद इस नंबर पर एक एक्नॉलेजमेंट नंबर जारी किया जाता है.
इसके बाद आपके द्वारा फॉर्म में दर्ज की गई जानकारी को अधिकारियों के द्वारा जांचा जाएगा.
सभी दस्तावेजों की जांच किए जाने के बाद आपके पैसे रिफंड करने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा.
आपके द्वारा लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ही SMS के द्वारा पैसे डाले जाने की जानकारी शेयर की जाएगी.
ध्यान रखें, कि आपके द्वारा क्लेम की राशि भले ही कितनी भी हो, लेकिन रिफंड 10,000 रुपये ही किया जाएगा.