05 मई 2023 By: Business Team

HDFC के शेयरों में भारी गिरावट... एक झटके में डूबे 60,000 करोड़ रुपये 

प्राइवेट सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली. 

बिकवाली के चलते Share Market खुलने के साथ ही बैंक के स्टॉक्स 6 फीसदी तक लुढ़क गए.

एचडीएफसी बैंक का शेयर टूटकर 1630 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था, ये गिरावट एक रिपोर्ट के बाद देखने को मिली है. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि मर्जर के बाद बनी HDFC से 15-20 करोड़ डॉलर की बिकवाली देखने को मिल सकती है.

इंडेक्स एग्रीगेटर MSCI ने कहा है कि वह विलय की गई एचडीएफसी कंपनी के वेटेज की गणना के लिए 0.50 के एडजस्टमेंट फैक्टर का उपयोग करेगा.

एचडीएफसी बैंक के स्टॉक के साथ ही एचडीएफसी लिमिटेड का शेयर भी 5.42 फीसदी गिरकर 2707 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. 

शुरुआती कारोबार के कुछ ही मिनटों में दोनों कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) करीब 63,870 करोड़ रुपये गिर गया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि MSCI इस घटनाक्रम की निगरानी करना जारी रखेगा और अधिक जानकारी उपलब्ध होने पर आगे की जानकारी देगा.

FY2022-23 की मार्च तिमाही में HDFC बैंक का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 21% बढ़कर 12,594.5 करोड़ रुपये रहा.