28 June 2024
By Business Team
देश के सबसे बड़े बैंक HDFC ने क्रेडिट कार्ड के नियम में बड़ा बदलाव किया है. अब यूसर्ज को ज्यादा फीस चुकानी होगी.
अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड के जरिए किराये का भुगतान करते हैं तो फीस स्ट्रक्चर में बदलाव किया है.
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स को क्रेड, पेटीएम, चेक, मोबिक्विक और अन्य प्लेटफॉर्म से किए जाने वाले किराये के भुगतान पर 1% फीस देनी होगी.
एचडीएफसी बैंक की ओर से ये नियम 1 अगस्त 2024 से लागू किया जाएगा. बैंक ने 26 जून को ईमेल भेजकर कस्टमर्स को इसकी जानकारी दी है.
यह फीस प्रति ट्रांजैक्शन 3,000 रुपये तक सीमित है. हाल ही में, दूसरे क्रेडिट कार्ड इश्यूर्स ने भी किराये के भुगतान के लिए मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स में बदलाव किया है.
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से एजुकेशन खर्च के लिए किसी थर्ड पार्टी से पेमेंट करते हैं तो भी ये चार्ज 1 फीसदी लगाया जाएगा.
यह भी चार्ज प्रति लेनदेन 3,000 रुपये तक सीमित है. हालांकि इंटरनेशनल एजुकेशनल खर्च इस चार्ज से बाहर है.
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से किए गए बड़े यूटिलिटी बिल भुगतान के लिए शुल्क शुरू कर रहा है.
अगर आप 50 हजार रुपये से कम यूटिलिटी बिल का भुगतान करते हैं तो कोई शुल्क लागू नहीं होगा, लेकिन इससे ज्यादा करने पर 1 फीसदी का शुल्क होगा.
बता दें एचडीएफसी बैंक 15,000 रुपये से अधिक के ईंधन लेनदेन पर 1% शुल्क लागू करता है.