HDFC Bank लिमिटेड ने मंगलवार को दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 33.54 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 16,372.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है.
पिछले साल की समान तिमाही में यह 12,259.49 करोड़ रुपये था. वहीं सालाना आधार पर ब्याज से कमाई 23.9 प्रतिशत बढ़कर 28,470 करोड़ रुपये हो गया है.
पिछले साल की समान तिमाही में ब्याज से कमाई 22,990 करोड़ रुपये थी. वहीं एनआईआई बढ़ोतरी 25 फीसदी के अनुमान से थोड़ी कम है.
प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 24.3 प्रतिशत बढ़कर लगभग 23,650 करोड़ रुपये हो गया. नेट ब्याज मार्जिन कुल संपत्ति पर 3.4 फीसदी और ब्याज अर्जित सपंति पर 3.6 प्रतिशत है.
31 दिसंबर 2023 को ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग असेट, ग्रास एडवांस का 1.26 प्रतिशत थी. 30 सितंबर 2023 को 1.34 प्रतिशत और 31 दिसंबर 2022 को 1.23 प्रतिशत थी.
31 दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के लिए नॉन-इंटरेस्ट रेवेन्यू करीब 11,140 करोड़ रुपये था, जबकि 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में यह 8500 करोड़ रुपये था.
वहीं अन्य चार घटकों में सालाना 6,050 करोड़ रुपये के मुकाबले शुल्क और कमीशन 6,940 करोड़ रुपये थे.
बैंक के पास विदेशी मु्द्रा और डेरिवेटिव राजस्व सालाना आधार पर 1,070 करोड़ रुपये के मुकाबले 1210 करोड़ रुपये रहा.
बैंक का नेट कारोबार और मार्क टू मार्केट लाभ सालाना आधार पर 260 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले 1,470 करोड़ रुपये रहा है.
HDFC बैंक ने कहा कि उसका परिचालन खर्च पिछले साल की समान तिमाही के 12,460 करोड़ रुपये से 28.1 प्रतिशत बढ़कर 15,960 करोड़ रुपये हो गया.
डोमेस्टिक रिटेल लोन में 111.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, कमर्शियल और ग्रामीण बैंकिंग लोन में 31.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
इस बी, मंगलवार को HDFC बैंक के शेयर 0.31% चढ़कर 1,678 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.