8 May, 2023 By: Business Team

HDFC Bank ने महंगा किया कर्ज... बढ़ जाएगी होम और ऑटो लोन की EMI 

देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को जोर का झटका दिया है.

बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.05 से 0.15 फीसदी का इजाफा किया है. 

बैंक के इस फैसले के बाद नए ग्राहकों के साथ ही पुराने ग्राहकों की लोन की लोन की ईएमआई भी बढ़ जाएगी. 

एचडीएफसी बैंक की ओर से जारी की गईं नई एमसीएलआर दरें 8 मई 2023 यानी सोमवार से प्रभावी हो गई हैं. 

HDFC Bank की वेबसाइट के मुताबिक, अब एक रात के लोन के लिए एमसीएलआर 7.95 फीसदी हो गई है. 

एक महीने की अवधि के लिए यह दर बढ़कर 8.10 फीसदी औक तीन महीने के लिए 8.40 फीसदी की गई है. 

छह महीने की अवधि के लोन के लिए एमसीएलआर 8.80 फीसदी, जबकि एक साल की MCLR 9.05 फीसदी हो गई. 

यहां बता दें होम लोन और ऑटो लोन समेत ज्यादातर कंज्यूमर लोन इसी एक साल की एमसीएलआर से जुड़े होते हैं.

MCLR दरअसल, RBI द्वारा लागू किया गया एक बेंचमार्क होता है, जिसके आधार पर तमाम बैंक लोन की ब्याज दरें तय करते हैं.