प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है और ये जबरदस्त रहे हैं.
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प (HDFC) के साथ विलय के बाद HDFC Bank का मुनाफा 50% से ज्यादा बढ़ गया है.
इस वित्त वर्ष की दूसरे क्वार्टर यानी जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक ने 15,976.11 का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है.
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को Share Market में कारोबार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे जारी किए गए.
हालांकि, नतीजों के ऐलान से पहले एचडीएफसी बैंक का स्टॉक (HDFC Bank Share) 0.24% की गिरावट के साथ 1532 रुपये पर बंद हुआ.
HDFC Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 50 फीसदी और तिमाही आधार पर 33.7 फीसदी बढ़ा है.
तिमाही नतीजों के आधार पर में बैंक की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) घटकर 1.34 फीसदी हो गई. वहीं बैंक का नेट एनपीए 0.35 फीसदी रहा.
जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 27,385 करोड़ रुपये दर्ज की गई है.
नतीजों के मुताबिक, बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.4 फीसदी रहा, जबकि कोर नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.65 फीसदी था. बैंक का प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 22,694 करोड़ रुपये पहुंचा और ग्रॉस एडवांस 23.54 लाख करोड़ रहा.