01 Jan 2025
By Business Team
पिछले कुछ महीने से रिलायंस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट देखी गई. ये अपने हाई लेवल से ठीक-ठीक करेक्शन पर हैं.
इस बीच HDFC बैंक समेत तीन शेयरों को लेकर एक्सपर्ट ने कहा है कि साल 2025 में ये स्टॉक अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
Jainam Broking के किरण जानी ने कहा कि HDFC Bank, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) 2025 में शानदार रिटर्न दे सकते हैं.
बिजनेस टुडे से किरण जानी ने कहा कि एचडीएफसी बैंक के लिए तेजी का संकेत मिल रहा है. यह 1,900 रुपये से ऊपर जा सकता है. स्टॉप लॉस 1,750 रुपये पर रख सकते हैं.
FMCG सेक्टर से जानी ने HUL को अपना टॉप दांव चुना है. उन्होंने कहा यह शेयर आशाजनक लग रहा है. 2,200 रुपये का स्टॉप लॉस रखते हुए अभी खरीद सकते हैं. इसका टारगेट 2,700-2,800 रुपये है.
FMCG सेक्टर से जानी ने HUL को अपना टॉप दांव चुना है. उन्होंने कहा यह शेयर आशाजनक लग रहा है. 2,200 रुपये का स्टॉप लॉस रखते हुए अभी खरीद सकते हैं. इसका टारगेट 2,700-2,800 रुपये है.
बाजार विशेषज्ञ ने मौजूदा बाजार मूल्य पर रिलायंस के शेयरों को भी पसंद किया है. जानी ने सुझाव दिया कि 1170 रुपये के स्टॉप लॉस को बनाए रखते हुए 1,220-1,210 रुपये के स्तर पर इस शेयर को खरीदा जा सकता है.
एक्सपर्ट ने रिलायंस के शेयर का टारगेट 1,400-1,450 रुपये रखा है. उन्होंने कहा कि यह शेयर आपको साल 2025 में एक अच्छा रिटर्न दे सकता है.
उन्होंने कहा कि अपने पोर्टफोलियो में एचडीएफसी बैंक, एचयूएल और रिलायंस को शामिल करें और इन तीनों शेयरों में बराबर की क्वॉलिटी रखें.
एचडीएफसी बैंक और RIL के शेयरों में क्रमश: 0.88 फीसदी और 0.70 फीसदी की तेजी आई. एचयूएल के शेयर में 0.02 फीसदी की गिरावट रही.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.