13 Dec 2024
By Business Team
HDFC बैंक ने जानकारी दी है कि दो दिनों तक HDFC बैंक की यूपीआई और एनईएफटी जैसी सर्विस नहीं चलेंगे.
बैंक ने अपने कस्टमर्स को इसके बारे में जानकारी दी है. बैंक ने कहा है कि रखरखाव कारण और बैंकिंग एक्सप्रीएंस को बेहतर बनाने के लिए सर्विसेस को दो दिनों के दौरान कुछ देर के लिए बंद किया जाएगा.
इस अवधि के दौरान, क्रेडिट कार्ड लेनदेन, नेट बैंकिंग सेवाएं IMPS, RTGS, NEFT, मोबाइल बैंकिंग, UPI लेनदेन और डीमैट लेनदेन जैसी कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं हो सकती हैं.
बैंक ने कहा कि ये सेवाएं कुछ देर के लिए इन दो दिनों के लिए बंद रहेंगी. बैंक ने कस्टमर्स से सहयोग के लिए गुजारिश की है.
HDFC Bank वेबसाइट के मुताबिक, 14 दिसंबर यानी कल ये सेवाएं रात के 1 बजे से 1.30 बजे, 30 मिनट और 2.30 am से 5.30 am, 3 घंटे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी.
14 दिसंबर को ही सुबह 5 बजे से सुबह 7 बजे तक 2 घंटे के लिए भी कुछ सेवाएं बंद रहेंगी.
वहीं 14 दिसंबर की रात 10 बजे से 15 दिसंबर के दोपहर 12 बजे तक (14 घंटे) के लिए नेट बैकिंग सर्विस क्लोज रहेगा.
15 दिसंबर को 1 am से 5 am तक 4 घंटे के लिए नेट बैंकिंग से म्यूचुअल फंड ट्रांजेक्शन सर्विस बंद रहेगी.
अगर आप भी HDFC Bank के ग्राहक है तो वेबसाइट पर जाकर और इससे जुड़ी डिटेल चेक कर सकते हैं.
यहां आप बैंक सर्विस से जुड़ी अन्य जानकारी भी चेक कर सकते हैं. इस दौरान आपको कोई भी लेनदेन करने से पहले एक बार चेक कर लेना चाहिए.