30 May 2024
By Business Team
HDFC बैंक ने बड़ा ऐलान किया है और कहा कि अब कम अमाउंट के UPI ट्रांजेक्शन पर SMS अलर्ट नहीं भेजा जाएगा.
बैंक ने कहा कि इससे कम अमाउंट के ट्रांजेक्शन पर एसएमएस सर्विस बंद कर देगा, लेकिन सभी ट्रांजेक्शन के लिए SMS अलर्ट भेजा जाता रहेगा.
यह बदलाव उस प्रतिक्रिया के बाद किया गया है जिसमें कहा गया था कि कम मूल्य के लेन-देन के लिए अलर्ट अनावश्यक थे.
खासकर जब UPI पेमेंट ऐप भी नोटिफिकेशन सेंड करते हैं. इस कारण कम प्राइस के ट्रांजेक्शन पर एसएमएस सर्विस बंद करने का ऐलान किया गया है.
HDFC बैंक ने अपने नोटिफिकेशन में कहा कि 25 जून से 100 रुपये से कम के यूपीआई लेनदेन के लिए एसएमएस अलर्ट बंद कर देगा.
इसका मतलब है कि कस्टमर्स को केवल इस राशि से ज्यादा के ट्रांजेक्शन के लिए या UPI के माध्यम से 500 रुपये से ज्यादा प्राप्त करने पर ही टेक्स्ट नोटिफिकेशन मिलेगा.
UPI ट्रांजेक्शन बढ़ने से बड़ी मात्रा में मैसेज भेजने की लागत भी बढ़ती जा रही है. इस कारण बैंक को ज्यादा खर्च करने पड़ रहे हैं.
बैंक मैसेज पर एवरेज हर दिन 40 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रहे हैं.
एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे सभी लेनदेन की सूचना प्राप्त करने के लिए अपने प्राथमिक ईमेल पते को अपडेट रखें.
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के अनुसार, 2023 में UPI लेनदेन 100 बिलियन का आंकड़ा पार कर जाएगा.