HDFC से ICICI तक... बैंकिंग स्टॉक का कमाल, शेयर बाजार में उछाल

28 Jan 2025

By: Business Team

शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 1100 अंक तक उछला और अंत में 535 अंक चढ़कर 75901.41 पर क्लोज हुआ. 

वहीं दूसरी ओर निफ्टी 23137 तक उछला और मार्केट क्लोज होने पर अंत में 128 अंक की बढ़त लेकर 22,957.25 के स्तर पर बंद हुआ.  

शेयर मार्केट को सबसे ज्यादा सपोर्ट बैंकिंग शेयरों ने दिया और HDFC से लेकर ICICI बैंक तक के शेयर में तेजी देखने को मिली है.

बाजार में तेजी के हीरो साबित हुए शेयरों में लार्जकैप कंपनियों में शामिल Bajaj Finance Share 4.27% की तेजी के साथ 7604.70 पर क्लोज हुआ.

Axis Bank का शेयर 3.82%, Bjaj Finserv 3.28%, HDFC Bank Share 2.51% चढ़कर बंद हुआ.

ICICI Bank के शेयर ने भी दिनभर तेजी में कारोबार किया और अंत में 1.54% उछलकर क्लोजिंग की. मिडकैप में शामिल BOI का शेयर 4.99% चढ़ा.

अन्य बैंकिंग स्टॉक्स की बात करें, तो AUBank (4.34%), J&K Bank का शेयर 7.54% उछला.

साउथ इंडियन बैंक के शेयर में 6.30% की तेजी लेकर बंद हुआ, तो SBI और Kotak Bank भी ग्रीन जोन में रहे.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.