By : Business Team
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल में हुई एमपीसी बैठक में Repo Rate को स्थिर रखने का फैसला किया था.
केंद्रीय बैंक ने लगातार तीसरी बार भले रेपो रेट को यथावत रखा हो, लेकिन देश के कई बड़े बैंकों ने ग्राहकों को झटका दिया है.
अगस्त महीने में HDFC Bank और Canara Bank समेत पांच बड़े बैंकों ने MCLR बढ़ाकर अपना कर्ज महंगा कर दिया है.
केनरा बैंक ने एक महीने के लोन पर MCLR 8.05%, तीन महीने के लिए 8.15%, छह महीने के लिए 8.50% और एक साल के लोन के लिए 8.70% कर दिया है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी एमसीएलआर में 5 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की है, जिससे एक साल के लिए ये दर बढ़कर 8% हो गई है.
एचडीएफसी बैंक ने चुनिंदा अवधि के लोन पर MCLR में 15 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है. नई दरें 7 अगस्त से लागू प्रभावी हैं.
आईसीआईसीआई बैंक ने अगस्त महीने में सभी अवधि के लोन के लिए MCLR में 5BPS का इजाफा किया है.
बदलाव के बाद ICICI बैंक में एक साल के लोन पर MCLR 8.40%, तीन महीने पर 8.45% और छह महीने पर 8.8% प्रतिशत हो गई है.
अगला नाम बैंक ऑफ इंडिया का आता है. Bank ने ओवरनाइट एमसीएलआर 7.95% और एक साल के लिए MCLR 8.70% कर दिया है.
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखा है. ये बेंचमार्क है, जिस पर RBI बैंकों को लोन देता है.