ये 5 तरीके कम कर देंगे आपके हेल्‍थ इंश्‍योरेंस का प्रीमियम, जानें कैसे 

22 FEB 2025

By Business Team

मेडिकल खर्च से बचाने के लिए हेल्‍थ इंश्‍योरेंस एक बेहतर विकल्‍प होता है. यह आपको फाइनेंशियल सिक्‍योरिटी प्रोवाइड कराती है. 

हालांकि हेल्‍थ बीमा का प्रीमियम चुकाने के लिए भी लोगों को ज्‍यादा पैसे की आवश्‍यकता होती है और बहुत से लोग इसका प्रीमियम नहीं भर पाते हैं. 

एको इंश्योरेंस की 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान इसके पोर्टल पर दर्ज किए गए लगभग 60,000 क्‍लेम के आंकड़ों के आधार पर, भारत के अस्पताल में भर्ती होने के खर्च में पिछले साल 11.35% की ग्रोथ हुई. 

साल 2023-24 में एवरेज क्‍लेम साइज 70,558 रुपये था, जो एक साल पहले 62,548 रुपये से काफी अधिक है. ऐसे में मेडिकल महंगाई आने वाले साल में और बढ़ने वाली है. 

ऐसे में आप स्‍वास्‍थ्‍य बीमा लेना चाहते हैं और हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्रीमियम का कम भुगतान करना चाहते हैं तो यहां कुल पांच तरीके बताए जा रहे हैं, जिससे आपके हेल्‍थ इंश्‍योरेंस का प्रीमियम कम हो सकता है. 

पहला- अक्‍सर लोगों को कम उम्र में बीमा शुरू करनी चाहिए. इससे प्रीमियम कम लगता है और लगातार जारी रखने से बोनस भी मिलता है. 

दूसरा- फ्लोटर हेल्‍थ इंश्‍योरेंस को चुन सकते हैं, क्‍योंकि यह एक ऐसा तरीका है, जिसके तहत एक बीमा में पूरे परिवार को कवर कर सकते हैं. यह व्‍यक्तिगत बीमा की तुलना में कम प्रीमियम वाला इंश्‍योरेंस है. 

तीसरा- कुल प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए पहले ही ज्‍यादा डिडक्टिबल्स अमाउंट का चयन करना चाहिए. यह एक ऐसा अमाउंट है, जो आपके प्रीमियम को कम कर सकता है. 

चौथा- हेल्‍थ बीमा प्रीमियम को कम करने का एक और तरीका हेल्‍थ सर्विसेज का अच्‍छे से यूज करना जैसे सालाना जांच या फिटनेस कार्यक्रम, जिससे छूट और अन्‍य प्रोत्‍साहन मिल सके. 

पांचवा- अन्‍य हेल्थ कवरेज के साथ सुपर टॉप-अप स्‍कीम नियमित हेल्‍थ बीमा योजना की तुलना में बहुत कम कॉस्‍ट पर सीनियर सिटीजन के लिए कवरेज को व्‍यापक बनो का एक क‍िफायती तरीका है.