बिजनेसमैन ने किया ऐलान... और रातोंरात करोड़पति बन गया माली!

14 Dec 2023

By Business Team

एक माली रातोंरात करोड़पति बन गया, जब फ्रांस के लग्जरी ब्रांड फ्रांस के लग्जरी ब्रांड हर्मेस इंटरनेशनल के संस्थापक थिएरी हर्मेस के पोते निकोलस पूएश ने अपने उत्तराधिकारी का एलान किया.

खबरों के मुताबिक, हर्मेस इंटरनेशनल के मालिक निकोलस पूएश अपने एक माली को अपनी संपत्ति सौंपने जा रहे हैं. 

कहा जा रहा है कि वह 51 वर्षीय माली को गोद लेंगे. बता दें कि पूएश ने 2014 में हर्मेस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से इस्तीफा दे दिया था.

इस्तीफा देने के बाद भी उनके पास फ्रांस की इस कंपनी में 5 फीसदी की हिस्सेदारी है, जो करीब 11 अरब डॉलर के बराबर है.

पूएश ने शादी नहीं की है, जिस कारण वह अपनी पूरी संपत्ति को एक माली को सौंप रहे हैं.

खबरों के माने तो उन्होंने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. संपत्ति माली को सौंपने के लिए अरबपति ने सलाहकारों से भी बातचीत की है

अरबपति सभी कानूनी प्रक्रिया के तहत काम शुरू कर चुके हैं. जल्‍द ही माली के नाम पूरी संपत्ति सौंप सकते हैं.

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस अरबपति ने इससे पहले एक प्रॉपर्टी और स्विट्जरलैंड में एक विला को इस माली के नाम कर दिया था.

इनकी कुल वैल्यू 59 लाख डॉलर है. भारतीय रुपये में यह करीब 50 करोड़ रुपये है.

पूएश के इस कदम के पीछे उनके परिवार से उनकी दूरियों की वजह माना जा रहा है.