5 April, 2022

चार्ज नहीं तो बैटरी बदलकर चलाइए हीरो का ये धाकड़ स्कूटर

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है. 

Pic credit: vidaworld.com

इसी को देखते हुए दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने भी इस क्षेत्र में जोरदार एंट्री मारी है.

Pic credit: vidaworld.com

कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA V1 लॉन्च कर दिया है. 

Pic credit: vidaworld.com
Pic credit: vidaworld.com

Hero VIDA V1 में स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी दी गई है. 

Hero VIDA V1 Plus की कीमत 1,45,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रुपये रखी गई है.

Pic credit: vidaworld.com

Hero VIDA V1 Pro की कीमत 1,59,000 (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

Pic credit: vidaworld.com

ग्राहक महज 2499 रुपये की टोकन मनी देकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग करा सकते हैं. 

Pic credit: vidaworld.com

Vida V1 Pro टॉप-स्पेक वैरिएंट है और एक बार चार्ज करने पर 165 किलोमीटर  रेंज का दावा करता है.

Pic credit: vidaworld.com

 यह महज 3.2 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 

Pic credit: vidaworld.com

 यह महज 3.2 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 

Pic credit: vidaworld.com

रिपोर्ट में बताया गया कि हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वैरिएंट की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. 

Pic credit: vidaworld.com

Vida V1 राइडिंग मोड्स जैसे ईको, राइड और स्पोर्ट के साथ आता है. 

Pic credit: vidaworld.com

इसके अलावा इसमें नेविगेशन, चार्जिंग स्लॉट बुकिंग और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. 

Pic credit: vidaworld.com

इसमें टू-वे थ्रॉटल इनेबल रिवर्स मोड भी दिया गया है. 

Pic credit: vidaworld.com