Harley Davidson की आई धांसू बाइक, रॉकेट बना Hero का शेयर

5 July 2023

By: Business Team

लगातार पांच दिनों की तेजी के बाद बुधवार को Share Market में गिरावट देखने को मिली.

शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद Hero Motocorp के शेयर तूफानी रफ्तार से भागते नजर आए. 

रॉकेट बने हीरो मोटो के स्टॉक ने लंबी छलांग लगाते हुए अपना ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया.

शुरुआती कारोबार के दौरान ही 3168 पर पहुंच गए थे, जबकि कारोबार बढ़ने का साथ ये तेजी और बढ़ती गई.

खबर लिखे जाने तक दोपहर 2.20 बजे ये स्टॉक 4.69% की बढ़त लेते हुए 3171.40 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था.   

Hero Moto के शेयर में आई इस तेजी का बड़ा कारण हार्ले डेविडसन के साथ उसका गठजोड़ है. 

Harley Davidson ने हीरो मोटो के साथ मिलकर अपनी नई बाइक X440 उतारी है.  

2.29 लाख रुपये कीमत की ये बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है औऱ ये 3 वेरिएंट में उपबल्ध है. 

हीरो और हार्ले ने रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देने के मकसद से मिलकर X440 को तैयार किया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.