महंगाई (Inflation) की मार तो दुनिया के लभभग हर देश में पड़ रही है.
अर्जेंटीना, तुर्की, पाकिस्तान और श्रीलंका को इस मामले में सबसे बदहाल देश हैं.
अगर बात करें Food Inflation इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं. ऐसे ही Top-10 देशों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के मुताबिक, खाद्य महंगाई के मामले में वेनेजुएला 403% के साथ पहले नंबर पर है.
दूसरे नंबर पर लेबनान (278%), अर्जेंटीना (116%), तुर्की (72.68%) के साथ क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर आते हैं.
पांचवें स्थान पर इजिप्ट (68.4%), छठे पर पाकिस्तान (38.5%) और सातवें नंबर पर ईरान 38.3% के साथ आता है.
लिस्ट में खाद्य महंगाई से त्रस्त आठवां देश 26.98% के साथ नाइजीरिया, तो नौवें नंबर पर 17.9% के साथ हंगरी का नाम शामिल है.
पोलैंड में भी Food Inflation चरम पर है और ये लिस्ट में 10वें पायदान पर आता है.
अब भारत की बात करें तो वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स की लिस्ट में ये इस मामले में 16वें नंबर पर आता है और यहां UK से भी कम खाद्य महंगाई है.
ब्रिटेन (UK) में भी जनता खाने पर छाई महंगाई से परेशान है और यहां इसकी दर 14.8% है. इस आंकड़े के साथ ये लिस्ट में 11वें नंबर पर है.