By: Deepak Chaturvedi
6th December 2022

महंगाई से बेहाल हैं ये देश...लिस्ट में भारत यहां

महंगाई से पूरी दुनिया बेहाल है....US से  UK तक और भारत से जापान तक लोग त्रस्त हैं. 

क्या आप जानते हैं दुनिया के कौन से ऐसे देश हैं, जहां महंगाई दर सबसे ज्यादा है. 

महंगाई के मामले में अर्जेंटीना टॉप पर है. यहां पर Inflation Rate 88% है.

तुर्की 85.51% और श्रीलंका 60.8% महंगाई दर के साथ दूसरे-तीसरे नंबर पर है.

World of Statistics ने सबसे ज्यादा महंगाई दर वाले देशों की लिस्ट जारी की है. 

महंगाई से सबसे ज्यादा बेहाल तीन देशों के अलावा टॉप-10 में दूसरे बड़े देश शामिल हैं.

रूस में 12.6%, इटली 11.8%, यूके 11.1%, जर्मनी 10% और US में 7.7% महंगाई दर है.

भारत टॉप-10 में नहीं है, लेकिन चीन, जापान जैसे देशों की तुलना में यहां ज्यादा महंगाई है.

भारत 6.77% की दर के साथ 11वें नंबर पर है. ब्राजील 6.47 के साथ 12वें नंबर पर है.

फ्रांस में 6.2%, इंडोनेशिया में 5.42%, जापान में 3.7%, स्विट्जरलैंड में 3% महंगाई दर है. 

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स की लिस्ट में 2.1% Inflation Rate के साथ सबसे नीचे है. 

23 June, 2022