16 May, 2023
By: Business Team
25 साल तक बिजली बिल आएगा जीरो, केवल घर में लगवा लें ये छोटी-सी चीज!
घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर महंगी बिजली बिल से पा सकते हैं छुटकारा.
सरकार ने ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सोलर रूफ टॉप योजना शुरू की है.
इस स्कीम के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर सरकार सब्सिडी देती है.
सोलर पैनल पर सब्सिडी लेने के लिए Discom पैनल में शामिल सेलर से सोलर पैनल लगवाना होगा.
तीन किलोवाट तक के रूफटॉप सोलर पैनल पर सरकार 40% तक की सब्सिडी देती है.
10 किलोवाट तक के सोलर पैनल पर 20 फीसदी तक की सब्सिडी मिलती है.
दो किलोवाट के सोलर पैनल को घर की छत पर लगवाने का खर्च करीब 1.20 लाख रुपये तक आएगा.
ऐसे में आपको 72 हजार रुपये खर्च करने होंगे. सरकार की ओर से आपको 48,000 रुपये की सब्सिडी मिल जाएगी.
सोलर पैनल की लाइफ 25 साल की होती है. आप एक बार पैसे खर्च कर लंबे समय के लिए बिजली बिल से निजात पा सकते हैं.
ये भी देखें
अचानक इस शेयर में 20% का लोअर सर्किट, निवेशकों में हड़कंप
LIC ने इस फार्मा कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, झूम उठे शेयर!
Silver Price Today: चांदी सस्ती या महंगी? जानें आज क्या है सिल्वर का रेट
बाजार में भगदड़... फिर भी गदर मचा रहे ये दो रेलवे स्टॉक, जानें वजह