जुगाड़ से चलाना छोड‍़‍िए... ऐसे बदलें कटे-फटे नोट, मिलेगा पूरा पैसा

26 SEP 2024

By Business Team

अगर आप भी कटे-फटे नोट को जुगाड़ से चिपकाकर चालते हैं तो ऐसा करना छोड़ दीजिए. 

बैंक में आपका नोट बिना किसी टोका-टिप्‍पणी के बदल दिया जाएगा. चिपकाने की आवश्‍यकता भी नहीं होगी और इसके बदले आपको पूरा पैसा मिलेगा. 

बैंक में कटे-फटे नोट को बदलने के लिए किसी भी तरह के फॉर्म को भरने या चार्ज देने की आवश्‍यकता नहीं होती है. 

RBI के मुताबिक गंदे, पुराने और कटे-फटे नोटों को बिना किसी परेशानी के किसी भी पब्लिक सेक्टर बैंक में बदला जा सकता है. 

हालांकि इन नोटों को बदलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने कई नियम और शर्तें रखी हुई है. 

आरबीआई के निर्देशों के अनुसार ऐसे सभी नोट जो बाजार में चलने लायक नहीं है, उन्हें वापिस लिया जा सकता है.

आरबीआई के नियमों के अनुसार आप बैंक या RBI ऑफिस से फटे हुए नोटों को आसानी से बदल सकते हैं. 

हालांकि, नोट अगर ज्यादा फटा हुआ होगा तो बैंक उसके बदले कोई चार्ज ले सकता है. 

RBI के अनुसार एक बार में अधिकतम 20 नोट बदले जा सकते हैं, जिनकी कुल अमाउंट 5000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.

अगर अधिक वैल्यू के नोट बदले जाते हैं, तो बैंक पैसे को आपके अखाउंट में जमा कर सकता है.