आज भारतीय उद्योगपतियों का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है, अंबानी से लेकर अडानी तक इस लिस्ट में शामिल हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज कारोबारी जगत पर राज करने वाले देश के ये बड़े बिजनेसमैन कितने और कहां से पढ़े लिखे हैं.
कई दिग्गज बिजनेसमैन तो ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर कारोबारी दुनिया में अपने कदम रख दिए थे और एक साम्राज्य स्थापित किया.
Pic Credit: Getty Imagesलिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी बॉम्बे यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं, फिर उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन लिया था.
Pic Credit: Getty Imagesखास बात ये है कि आज एशिया के सबसे अमीर इंसान Mukesh Ambani ने यहां अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.
Pic Credit: Getty Imagesगौतम अडानी ने अहमदाबाद के सेठ चिमनलाल नागिनदास विद्यालय से पढ़ाई की और फिर गुजरात यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया था.
Pic Credit: Getty Imagesकॉमर्स से ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के बाद Adani ने भी इसे पूरा नहीं किया और बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़कर कारोबारी दुनिया में कदम रखा.
Pic Credit: Getty Imagesरतन टाटा US की Cornell University से ग्रेजुएट हैं, इसके अलावा हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट की पढ़ाई भी पूरी की है.
Anand Mahindra भी कैंब्रिज के हार्वर्ड कॉलेज से ग्रेजुएट हैं और उन्होंने Harvard Business School से एमबीए किया है.
कुमार मंगलम बिड़ला (K M Birla) ने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से बी-कॉम किया है. इसके बाद लंदन बिजनेस स्कूल से MBA की डिग्री ली है.
इंफोसिस को-फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति ने मैसूर यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है और IIT Kanpur से मास्टर्स हैं.