3 Feb, 2023
By: Business Team

अडानी ग्रुप में कितना लगा है LIC का पैसा?

गौतम अडानी की कंपनियों के गिरते शेयरों की वजह से चर्चा में है LIC.

आडानी ग्रुप की कंपनियों में सरकारी बीमा कंपनी LIC ने किया है निवेश.

अडानी ग्रुप की कंपनियों के गिरते शेयरों की वजह से कम हो रहा LIC का मार्केट कैप.

LIC में अपने निवेश को लेकर चिंतित हैं बीमा कंपनी के शेयरधारक और ग्राहक.

एक अधिकारी ने कहा कि LIC के शेयरधारकों और ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं.

LIC ने स्पष्ट किया है कि अडानी ग्रुप के शेयरों में उसका निवेश 31 दिसंबर, 2022 तक 35,917.31 करोड़ था.

अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में LIC की कुल हिस्सेदारी केवल 0.975 प्रतिशत है.

LIC की अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस, अडानी पोर्ट्स और अडानी एंटरप्राइजेज में हिस्सेदारी है.

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही अडानी ग्रुप के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है.