UPI से एक दिन में कितना पैसा कर सकते हैं ट्रांसफर, इतनी है लिमिट

12 अगस्त 2023

देश में इन दिनों लोग जमकर UPI से लेन-देन कर रहे हैं, इससे पेमेंट करना आसान हुआ है.

लेकिन आप एक दिन में UPI के जरिए एक लाख रुपये से अधिक ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं.

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने UPI के जरिए एक दिन में एक लाख रुपये तक ट्रांसफर करने की लिमिट तय की है. 

आज के समय में लोग जमकर गूगल पे, फोन पे और अन्य ऐप के जरिए UPI से पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं.

इन प्लेटफॉर्म्स पर UPI के जरिए पैसे ट्रांसफर करने की लिमिट तय की गई है.

कोई भी एक दिन में तय लिमिट से अधिक की राशि का ट्रांसफर UPI के जरिए नहीं कर सकता है.

आप जितना भी एक दिन में पेमेंट करते हैं चाहे वो अलग-अलग ही क्यों न हो, कुल मिलाकर 1 लाख रुपये तक ही होना चाहिए.

तमाम पेमेंट ऐप्स ने भी ट्रांजेक्शन को लेकर अलग-अलग लिमिट तय किए हैं. पेटीएम एक घंटे में 20,000 रुपये ट्रांसफर करने की अ​नुमति देता है.

फोन पे के तहत यूजर्स 1 लाख रुपये तक का अमाउंट आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं.

अमेजन पे और गूगल पे पर भी आप 1 लाख रुपये से अधिक की राशि अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं.