जब JRD Tata ने रतन टाटा से मांगा रिज्यूमे... बेहद दिलचस्प है कहानी

1 सितंबर 2023

By: Business Team

देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक Tata Group के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को हर कोई जानता है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं Ratan Tata के पहले रिज्यूमे की कहानी, जो बेहद ही दिलचस्प है.  

रतन टाटा ने अपना पहला रिज्यूमे कैसे किसी और कंपनी के दफ्तर में तैयार किया था... इसके बारे में एक इंटरव्यू में बताया था. 

ये बात तब की है, जब रतन टाटा अमेरिका से पढ़ाई पूरी करके भारत वापस लौटे थे, लेकिन नौकरी के लिए टाटा ग्रुप को नहीं चुना. 

उन्हें भारत में नौकरी का पहला ऑफर आईबीएम (IBM) की ओर से मिला था, जिसके बारे में जेआरडी टाटा को पता नहीं था. 

Ratan Tata ने इंटरव्यू में बताया था कि जब जेआरडी टाटा को इस बात का पता चला तो वे बेहद नाराज हुए थे. 

रतन टाटा के मुताबिक, जब मैं IBM के ऑफिस में पहुंचा ही था, तभी JRD Tata का फोन आ गया था.

उन्होंने रतन टाटा से रिज्यूमे मांगते हुए कहा था कि तुम भारत में रहकर आईबीएम में नौकरी कतई नहीं कर सकते. 

जेआरडी टाटा को देने के लिए रतन टाटा के पास उस समय रिज्यूमे नहीं था, तो उन्होंने आईबीएम ऑफिस में ही इसे तैयार किया. 

रतन टाटा ने IBM ऑफिस में ही इलेक्ट्रिक टाइपराइटर्स से रिज्यूमे तैयार किया और सीधे जेआरडी टाटा के पास पहुंचे.

जेआरडी टाटा ने उनका रिज्यूमे पढ़ा और 1962 में उन्हें टाटा ग्रुप में नौकरी दी, उन्हें 6 महीने के लिए जमशेदपुर प्लांट में ट्रेनिंग की. 

इसके बाद उन्हें Tata Steel में भेज दिया गया, इस तरह काम करते हुए साल 1974 में वे Tata Sons के चेयरमैन बने थे.