25 June, 2023 By: Business Team

Ration Card: राशन कार्ड में ऑनलाइन जोड़ सकते हैं नए सदस्य का नाम, जानिए तरीका

राशन कार्ड में परिवार के जितने सदस्यों के नाम शामिल होते हैं, उसी हिसाब से राशन और अन्य चीजें मिलती हैं. 

अगर आपके परिवार में कोई नवविवाहित सदस्य शामिल हुआ है, तो राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़वाना होगा.

अगर आपके घर में किसी बच्चे का जन्म हुआ है तो भी आपको राशन कार्ड में उसका नाम जुड़वाना पड़ेगा.

राशन कार्ड में नए सदस्यों के नाम जुड़वाने का काम ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए फॉर्म भरना होगा.

राशन कार्ड में नए सदस्यों के नाम जुड़वाने के लिए कुछ दस्तावेज जरूरी हैं. इसके बिना नाम नहीं जुड़ पाएगा.

राशन कार्ड में किसी नवविवाहित सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए शादी का प्रमाण पत्र और पति का मूल राशन कार्ड जरूरी है.

इसके अलावा माता-पिता के राशन कार्ड से नाम छूटने का प्रमाण पत्र और आधार कार्ड जरूरी है.

नवजात शिशु का नाम जोड़ने के लिए बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता का आईडी प्रूफ लगेगा.

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, तो राज्य की आपूर्ति खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाएं.

पोर्टल पर आप लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से राशन कार्ड में नए सदस्य के नाम जुड़वाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.