रोज 20 रुपये बचाकर बनें करोड़पति... ये है गजब का फॉर्मूला!

3 अगस्त 2023

By: Business Team

अमीर बनने की चाहत आखिर किस इंसान को नहीं होती, हर कोई इसके लिए अपने स्तर से बचत और प्रयास करता है.

आप की भी यही चाहत है, तो बता दें ये काम इतना भी मुश्किल नहीं है, आप छोटी-छोटी रकम बचाकर करोड़पति बन सकते हैं. 

बस जरूरत है अनुशासित तरीके से बजट तैयार करके सेविंग करने और इसे समझदारी के साथ सही जगह निवेश करने की. 

एक गजब का फॉर्मूला है, जिसे अप्लाई कर आप हर रोज महज 20 रुपये की बचत करके भी करोड़पति बन सकते हैं. 

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश के जरिए आप करोड़पति बनने का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.

आप म्यूचुअल फंड में निवेश के सबसे लोकप्रिय तरीके एसआईपी (SIP) में निवेश करके मोटा फंड जुटा सकते हैं. 

अगर कोई 20 साल का व्यक्ति रोजाना 20 रुपये की बचत करता है, तो इस तरह से वह एक महीने में 600 रुपये की सेविंग करेगा. 

अब हर महीने बचाए गए इन 600 रुपये का निवेश म्यूचुअल फंड में करता है, तो वह व्यक्ति करोड़पति बन सकता है. 

करोड़पति बनने के लक्ष्य को पाने के लिए उसे 40 साल (480 महीने) तक हर महीने 600 रुपये का निवेश करना होगा.

इस तरह से देखें तो वो व्यक्ति इस अवधि में कुल 2.88 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट म्यूचुअल फंड में करेगा.  

इस निवेश पर अगर औसतन 15% ब्याज मिलता है तो वह 40 साल में ये 2.88 लाख का निवेश को बढ़ाकर 1.86 करोड़ रुपये कर देगा.

म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट फायदेमंद होता है. इसकी वजह है कि इस दौरान कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है.

बीते 25 साल में Mutual Fund ने शानदार रिटर्न दिया है, कई फंड ऐसे हैं जिनमें सालाना रिटर्न 20% तक पहुंचा है. 

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.