करोड़पति बनने का सपना कौन नहीं देखता, इसके लिए हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत करने का प्रयास करता है.
महंगाई के दौर में बचत करना हालांकि, एक मुश्किल काम हो गया है. लेकिन एक गजब का फॉर्मूला है जो ये सपना पूरा कर सकता है.
ये फॉर्मूला है 50:30:20..... साफ शब्दों में कहें तो अपनी सैलरी को तीन हिस्सों में बांट देने के बाद ये फॉर्मूला काम करता है.
इसके जरिए आप महज 30,000 रुपये मासिक सैलरी की नौकरी करते हुए भी अगले 20 सालों में करोड़पति बन सकते हैं.
फॉर्मूले के तहत देखें तो फिर 30,000 रुपये की सैलरी 15000+9000+6000 रुपये के तीन हिस्सों में बांटी जानी चाहिए.
पहला हिस्सा अपने जरूरी खर्चों, रहना, खाना, शिक्षा या अन्य पर खर्च करना चाहिए. इन खर्चों की लिस्ट पहले ही तैयार कर लें.
इसके बाद दूसरे 9,000 रुपये के हिस्से को आप बाहर घूमने, मूवी देखने, बाहर खाने, गैजेट्स और अन्य शौक पूरा करने में लगा सकते हैं.
तीसरा और सबसे छोटा यानी 6000 रुपये का हिस्सा आपको करोड़पति बनाने में मददगार होगा. इस पैसे को सही जगह निवेश करना होगा.
आप म्यूचुअल फंड में हर महीने SIP में इस पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हैं. ऐसे आप सालाना 72000 रुपये का निवेश कर लेंगे.
SIP कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप हर महीने 6,000 रुपये इन्वेस्ट करते हैं, और आमदनी बढ़ने के साथ हर साल निवेश 20% बढ़ाते हैं.
ऐसा करके 20 साल के बाद उस निवेश पर सालाना 12 फीसदी ब्याज के हिसाब से कुल 2,17,45,302 रुपये आपको मिलेंगे.
अगर ब्याज 15% के हिसाब से मिल जाए तो फिर कुल 3,42,68,292 रुपये मिलेंगे. मतलब इस फॉर्मूले से करोड़पति बनना मुश्किल नहीं है.
(नोट: म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)