PVC वोटर कार्ड... सिर्फ 1 मिनट में करें ऑर्डर, चुनाव से पहले आ जाएगा घर!

20 Mar 2024

By: Business Team

अगर आपके पास भी पुराना वोटर आईडी कार्ड (Voter Card) है और वो गल या फट गया है.

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जिसना वोटर कार्ड कई साल पहले लैमिनेट पेपर वाला बना हुआ है, वो रखे-रखे खराब हो जाता है.

लेकिन अब इस तरह के पुराने Voter ID Card को आसानी से आप ATM जैसे मजबूत PVC कार्ड में बदलवा सकते हैं.

पीवीसी वोटर आईडी कार्ड के फटने, टूटने या फिर पानी में गलने का डर नहीं रहता और इसे बनवाना भी बेहद आसान है.

मजबूत होने के साथ ही PVC वोटर कार्ड में कई सेफ्टी क्वालिटीज भी होती हैं, जैसे होलोग्राम, माइक्रोप्रिंटिंग, और UV इंक का यूज.

इसका मतलब है कि इस पीवीसी वोटर कार्ड के जरिए आप इसके खराब होने के झंझट से तो छुटकारा पा ही सकते हैं, बल्कि किसी भी जालसाजी से भी बच सकते हैं.

पुराना कार्ड बदलवाने के लिए आप घर बैठे चुनाव आयोग की वेबसाइट https://eci.gov.in/ लॉगिन करके अप्लाी कर सकते हैं.

होमपेज पर 'वोटर आईडी कार्ड' सेलेक्ट करना होगा, फिर अप्लाई फॉर EPIC पर क्लिक करें और Form 8 को सेलेक्ट करें.

अब यहां पर वोटर आईडी नंबर, नाम, जन्मतिथि, पता समेत मांगी गई जानकारियां भरें और स्कैन किया हुआ फोटो व रेजिडेंशियल प्रूफ अपलोड करें.

इस पूरे प्रोसेस के बाद आपको PVC Voter Card के लिए तय शुल्क 30 रुपये जमा करना होगा, पेंमेंट करने के बाद सब्मिट ऑफ्शन पर क्लिक कर दें.

ऑनलाइन के अलावा आप नजदीकी ऑफलाइन भी ये काम करा सकते हैं. आपके आवेदन के 45-60 दिनों के भीतर आपका कार्ड आपके घर पर आ जाएगा.