कहीं आपका PAN तो नहीं हो गया इनएक्टिव? ऐसे करें तुरंत चेक

 11 Dec 2024

By Business Team

पैन एक ऐसा डॉक्‍यूमेंट है, जो लोगों के इनकम का रिकॉर्ड रखता है. ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाए तो कई काम रुक सकते हैं. 

कुछ गलतियों के कारण पैन कार्ड किसी का भी इनएक्टिव हो सकता है. ऐसे में आपको भी अपने पैन की जांच कर लेनी चाहिए. 

आपका पैन एक्टिव है या इनएक्टिव है... इसकी जांच के लिए आपको इनकम टैक्‍स की ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाना होगा. 

यहां आप PAN status सभी डिटेल भरकर चेक कर सकते हैं. अगर पैन इनएक्टिव है तो प्रॉसेस में आगे बढ़ सकते हैं. 

PAN आधार से लिंक नहीं होने पर इनोपरेटिव हो जाता है. ऐसे में अगर आपका पैन भी इनोपरेटिव है तो... 

इनकम टैक्‍स पोर्टल पर जाकर आधार लिंक वाले सेक्‍शन में जाएं और प्रॉसेस में आगे बढ़ें. 

आधार से पैन को लिंक करने के लिए आपको 1000 रुपये की पेनॉल्‍टी भरनी होगी. इसके बाद आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा. 

अगर पैन कार्ड इनोपरेटिव हो चुका है तो आप कई काम नहीं कर सकेंगे और कुछ कामों के लिए हाई चार्ज भना पड़ सकता है. 

अगर पैन इनोपरेटिव है तो ज्‍यादा टीडीएस और टीसीएस चार्ज देना पड़ सकता है. 

इसके अलावा पैन इनोपरेटिव होने पर कई ट्रांजेक्‍शन से भी रोक दिया जाएगा. साथ ही रिफंड क्‍लेम करने में भी दिक्‍कत आएगी.