दो मिनट में ऑनलाइन पता करें अपना UAN.
EPF खाताधारकों को EPFO एक UAN जारी करता है.
12 अंकों का UAN की मदद से PF खाते की जानकारी मिल जाती है.
अगर अपको अपना UAN नहीं मालूम है, तो ऑनलाइन पता कर सकते हैं.
EPFO की ई-सर्विस वेबसाइट पर जाएं और 'Know Your UAN' पर क्लिक करें.
EPF खाते से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
अपने फोन पर प्राप्त OTP दर्ज करें और 'वैलिडेट ओटीपी एंड गेट UAN' पर क्लिक करें.
इसके बाद आपका UAN आपके मोबाइल नंबर पर मिल जाएगा.
UAN की मदद से आप अपने PF खाते से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.