आज से करें ये काम... हर महीने 1 लाख की होगी कमाई, जानिए कैसे 

12 Dec 2024

By Business Team

अगर आप भी रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे हैं और रिटायरमेंट के बाद हर महीने एक मोटी इनकम पाना चाहते हैं तो एक तरीके से आप काम पूरा सकते हैं. 

आपको 25 साल की एज में ही निवेश शुरू करना चाहिए. आप 14000 रुपये हर महीने निवेश शुरू कर सकते हैं.

मान लीजिए आपने किसी म्‍यूचुअल फंड में 10000 रुपये का हर महीने निवेश शुरू किया, जिसके ऊपर आपको 10 फीसदी के आसपास रिटर्न मिलेगा. 

ऐसे में आपके पास 60 साल की उम्र के बाद कुल 3.82 करोड़ रुपये जमा होंगे. इसमें 42 लाख रुपये का इन्‍वेस्‍टमेंट है, जबकि रिटर्न से कमाई 3 करोड़ 40 लाख रुपये होगा. 

अब इस रुपये को आप चाहें तो सेविंग करके रख सकते हैं या फिर आप ऐसी जगह पर निवेश करके रख सकते हैं, जहां से महंगाई बढ़ोतरी के बराबर रिटर्न मिले. 

मान लीजिए 6 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है तो वह वहां से हर महीने 1.27 लाख रुपये की इनकम निकाल सकता है. 

हर महीने 1.27 लाख रुपये निकालने का सिलसिला आप 25 सालों तक जारी रख सकते हैं. फिर भी आपके पास कुछ अमाउंट बच जाएगा. 

अगर आप इसी तरह 30 साल की उम्र में निवेश शुरू करते हैं तो निवेश की उम्र बढ़ा सकते हैं. 

यह एक ऐसा तरीका है, जिससे आप बिना किसी जॉब के रेगुलर इनकम कर सकते हैं और महंगाई बढ़ोतरी की टेंशन दूर रहेगी. 

नोट- किसी भी फंड में पैसा लगाने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद लेना जरूरी है.