Sahara में फंसे पैसे कैसे मिलेंगे वापस? ये है पूरा प्रोसेस

18 जुलाई 2023

सहारा इंडिया के निवेशकों को राहत मिली है और उनके फंसे पैसे वापस मिलने का रास्ता साफ हो गया है. 

केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah मंगलवार को सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च कर दिया है, जिसके जरिए ये संभव होगा. 

शुरुआत में करीब 4 करोड़ निवेशकों को पैसा वापस मिलेगी, जिनके निवेश की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है.

इसके लिए पोर्टल पर नाम रजिस्टर्ड करना होगा, फिर वेरिफिकेशन के बाद पैसे वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी. 

इसके बाद सहारा इंडिया निवेशकों के दस्तावेज Sahara Group की समितियों द्वारा 30 दिन में वेरिफाई किए जाएंगे.

वेरिफिकेशन के बाद ऑनलाइन क्लेम दर्ज करने के 15 दिन के भीतर SMS के जरिए उन निवेशकों को सूचित कर दिया जाएगा. 

यानी कुल 45 दिनों में ये प्रोसेस पूरा होगा और वेरिफाइड इन्वेस्टर्स के बैंक खाते में उनकी निवेश की गई रकम आ जाएगी. 

ध्यान रहे पहले चरण में इस रिफंड पोर्टल के जरिए उन निवेशकों की जमा राशि वापस लौटाई जाएगी, जिनका इन्वेस्टमेंट 10,000 रुपये है. 

जिन निवेशकों इससे बड़ा अमाउंट जमा किया है, तो उनके कुल इन्वेस्टमेंट में से भी उन्हें 10,000 रुपये तक ही लौटाए जा सकते हैं.

अमित शाह के मुताबिक, 5000 करोड़ रुपये वापस होने के बाद आगे की प्रक्रिया के लिए सुप्रीम कोर्ट की मदद ली जाएगी.