मल्टीबैगर स्टॉक की कैसे करें पहचान, कितना रिर्टन है जरूरी?

03 सितंबर 2023

शेयर मार्केट के दिग्गज रामदेव अग्रवाल ने मल्टीबैगर स्टॉक को पहचानने का तरीका बताया है.

अग्रवाल का कहते हैं कि अगर कोई रिटेल निवेशक 5 साल में शेयर की कीमत में 10 गुना उछाल चाहता है तो उन्हें स्पेक्युलेटिव ट्रेड पर ध्यान देना चाहिए.

दूसरी तरफ उनका कहना है कि 10 साल में 10 गुना रिटर्न अच्छा है. सालाना 25 प्रतिशत रिटर्न वाले स्टॉक को 'मल्टीबैगर' माना जाएगा.

रामदेव अग्रवाल का कहना है कि इस तरह के रिटर्न हासिल करने के लिए एक रिटेल इंवेस्टर को कंपनियों की पहचान करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि खुदरा निवेशक को ऐसी कंपनियों की पहचान करने की जरूरत है जो अगले दशक में कमाई में 25 फीसदी की बढ़ोतरी दे सकें.

रामदेव अग्रवाल ने कहा कि अगर निवेशक का अनुमान सही है, उसे एक दशक की अवधि में सालाना 23-28 प्रतिशत का रिटर्न मिल सकता है.

रामदेव अग्रवाल ने कहा कि सही कंपनियों की पहचान के लिए होमवर्क करना होगा. कंपनी की कमाई पर फोकस करना होगा.

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना होगा कि वह कंपनी के कारोबार को अच्छी तरह से समझता है और उन कंपनियों की स्प्रेडशीट बनाएं.

रामदेव अग्रवाल मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल के प्रमोटर्स में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी 5 फीसदी इक्विटी शेयर दान करने का ऐलान किया है.