26 May, 2023
By- Business Team
आधार में ऐसे अपडेट करा लें अपना फोन नंबर, लगती है इतनी फीस
आज की तारीख में आधार (Aadhaar) हमारी पहचान का सबसे जरूरी दस्तावेज है.
आधार में आप आसानी से एड्रेस और नाम बदल सकते हैं. लेकिन इसके लिए आधार में आपका मोबाइल नंबर अपडेट होना जरूरी है.
UIDAI आपको Aadhaar में मोबाइल नंबर अपडेट कराने की सहूलियत देता है. आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
आधार में आपका मौजूदा मोबाइल नंबर इसलिए अपडेट होना जरूरी है, क्योंकि इससे जुड़ी सर्विस के लिए आपके मोबाइल पर ओटीपी आता है.
आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने का काम ऑनलाइन नहीं किया जा सकता है. इसके लिए नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पर जाना होगा.
आधार सेंटर पर आपको नंबर अपडेशन फॉर्म भरना होगा. आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कराने की फीस 50 रुपये है.
सेंटर पर नंबर अपडेट करने की रिक्वेस्ट प्रोसस होगी. इसके बाद आपको एक स्लीप मिल जाएगी, जिसमें आपका रिक्वेस्ट नंबर दर्ज होगा.
यह पूरा प्रोसेस Biometric Authentication पर आधारित होता है. ऐसे में केवल बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए आप यह काम कर सकते हैं.
आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं पड़ती है.
ये भी देखें
2 दिन में 44% चढ़ा ये कॉफी शेयर, अभी और तेजी का अनुमान!
अचानक इस शेयर में 20% का लोअर सर्किट, निवेशकों में हड़कंप
Silver Price Today: चांदी सस्ती या महंगी? जानें आज क्या है सिल्वर का रेट
बाजार में भगदड़... फिर भी गदर मचा रहे ये दो रेलवे स्टॉक, जानें वजह