300 रुपये जमाकर 90 लाख पाने के तरीके, क्या जानते हैं आप ये गणित?

30 SEP 2024

By Business Team

कम निवेश करने तगड़ा मुनाफा कमाना कौन नहीं चाहता? लेकिन सही जगह निवेश नहीं कर पाने से ये संभव नहीं होता है. 

हालांकि आज हम एक ऐसा कैलकुलेशन बताने जा रहे हैं, जिसके तहत आप 300 रुपये से 90 लाख रुपये बना पाएंगे. 

यह म्‍यूचुअल फंड SIP के जरिए संभव हो सकता है. अगर आप SIP के जरिए 9000 रुपये हर महीने निवेश करते हैं तो ये लक्ष्‍य हासिल कर पाएंगे. 

9000 रुपये मंथली निवेश यानी 300 रुपये प्रति दिन जुटाना होगा और फिर महीने में एसआईपी करनी होगी. 

अब अगर आप 9 हजार रुपये हर महीने एसआईपी के जरिए म्‍यूचुअल फंड में डालते हैं और 12 प्रतिशत तक का सालाना रिटर्न मानते हैं. 

तो 20 साल बाद आपके पास कुल 89,92,331 रुपये यानी लगभग 90 लाख रुपये होंगे. 

इसी तरह अगर आप सालाना रिटर्न 15 प्रतिशत मान लिया जाए तो ये अमाउंट और बड़ा हो सकता है.

15 प्रतिशत सालाना रिटर्न के हिसाब से 20 साल तक की SIP पर कुल अमाउंट 1,36,43,595 रुपये बनेगा. 

SIP एक ऐसा निवेश विकल्‍प है, जिसके तहत आप मंथली या हर दिन निवेश कर सकते हैं और मार्केट के हिसाब से रिटर्न ले सकते हैं. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.