देश की सबसे पॉपुलर सरकारी स्मॉल सेविंग स्कीम है पब्लिक प्रोविडेंट फंड.
इस स्कीम में सालाना 500 से लेकर 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं.
बैंक और पोस्ट ऑफिस की FD के मुकाबले PPF में अधिक ब्याज मिलता है.
फिलहाल PPF पर सरकार सालाना 7.1 फीसदी ब्याज दे रही है.
411 रुपये रोजाना यानी सालाना 1.5 लाख रुपये जोड़कर आप करोड़पति बन सकते हैं.
25 साल में मौजूदा ब्याज दर 7.1% के आधार पर 1.3 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं.
PPF अकाउंट के ओपन होने के 5 साल तक खाता बंद करने की अनुमति नहीं होती.
तीन वर्ष तक PPF खाते को चलाने के बाद आप इसपर लोन ले सकते हैं.
PPF अकाउंट पर जमा राशि का 25 फीसदी ही लोन के रूप में ले सकते हैं.