22 Aug 2024
By Business Team
कर्मचारियों के लिए टॉक्सिक माहौल और बैड बॉस के बीच काम करना आसान नहीं रहता है.
यहां 12 ऐसे साइन बताए गए हैं, जिसकी मदद से बैड बॉस की पहचान कर सकते हैं.
बैड बॉस अक्सर छूट बोलते हैं. वे छूट बोलने के लिए ज्यादा सोचते नहीं हैं.
छोटी-छोटी चीजों को मैनेज करने में लापरवाही रहती है. कभी अपनी गलती को नहीं मानते हैं, बल्कि ये गलती दूसरों पर थोपते हैं.
किसी ने भी काम किया हो, उसका क्रेडिट खुद लेने के लिए तैयार रहते हैं.
किसी भी गलती की जिम्मेदारी खुद लेने के बजाए टीम के साथियों पर डालते हैं और ब्लेम गेम प्ले करते हैं.
कर्मचारियों के वर्क लाइफ बैलेंस का भी ख्याल नहीं करते. तय नियम के ऊपर जाकर काम करने के लिए फोर्स करते हैं.
टीम के साथियों को सपोर्ट करने के बजाय हाई परफॉर्मेंश की डिमांड करते हैं. एक से दूसरे कर्मचारी की बुराई करते हैं.
अक्सर फीडबैक और आइडिया को इग्नोर करके अपनी मनमानी करते हैं.
बैड बॉस का आखिरी लक्षण- वह टीम को अक्सर किसी ना किसी बात से डराते रहते हैं.