06 MAR 2025
By Business Team
शेयर बाजार में तेल कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है, क्योंकि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में बड़ी गिरावट आई है.
कच्चा तेल ग्लोबल मार्केट में 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे कारोबार कर रहा है. पिछले कुछ दिनों में इसमें 4 से 5 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि तेल के भाव में गिरावट से कुछ तेल कंपनियों के शेयरों के लिए पॉजिटिव संकेत है. हालांकि कुछ कपनियों के लिए निगेटिव संकेत है.
HPCL, BPCL और IOC जैसी कंपनियों के लिए उत्पाद की कीमतों में हर 1 डॉलर प्रति बैरल की कमी से खुदरा ईंधन मार्जिन में 0.5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी होती है.
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि उत्पाद की कीमतों में हाल ही में 4-5 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट से खुदरा मार्जिन में 2.5 रुपये प्रति लीटर से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.
गुरुवार को HPCL के शेयर 4.21 फीसदी बढ़कर 340.20 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. गेल इंडिया के शेयर 1.42 फीसदी बढ़कर 161.20 रुपये पर पहुंच गए.
BPCL 1.97 फीसदी बढ़कर 260.95 रुपये पर पहुंच गया. IOC भी 2.04 फीसदी बढ़कर 124.75 रुपये पर पहुंच गया.
जेएम फाइनेंशियल का मानना है कि ब्रेंट 70 डॉलर प्रति बैरल के आसपास स्थिर हो सकता है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह अमेरिकी शेल तेल कैपिटल एक्सपेंडेचर को नुकसान पहुंचा सकता है. साभ ही सऊदी में उछाल आ सकता है.
कच्चे तेल के दाम में गिरावट से ONGC के शेयर 0.89 फीसदी गिरकर 227.10 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. ऑयल इंडिया के शेयर 0.26 फीसदी गिरकर 367.25 रुपये पर आ गए.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.