21 June 2024
By Business Team
अगर आप भी बोनस शेयरों के जरिए मोटा मुनाफा कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो सरकारी तेल कंपनी HPCL बोनस दे रही है.
आज बोनस पाने का आखिरी मौका है. एचपीसीएल ने 21 जून 2024 को रिकॉर्ड डेट तक किया है.
इसके हर दो शेयर पर एक बोनस शेयर जारी किया जाएगा. यह कंपनी देश में तेल डिस्ट्रीब्यूशन का करोबार करती है.
इसने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मालामाल किया है. हालांकि आज बीएसई पर यह शेयर 2.72 फीसदी गिरकर 339.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
HPCL के शेयरों ने एक साल के दौरान 90 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
21 जून 2023 को यह शेयर 274 रुपये के भाव पर थे, जो अब बोनस डिस्ट्रीब्यूशन के बाद 340 रुपये के ऊपर पहुंच चुके हैं.
वहीं पांच साल के दौरान इस शेयर ने 83 फीसदी का रिटर्न दिया है, जो 21 जून 2019 को 291 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
पिछले 10 साल में HPCL के शेयरों ने 500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुके हैं.
20 जून 2014 को ये स्टॉक सिर्फ 88 रुपये के भाव पर थे, जो अब बढ़कर स्टॉक बांटने के बाद 340 रुपये पर आ चुके हैं.
नोट- किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.