इस शेयर को लेकर आई 'Buy' रेटिंग, एक्‍सपर्ट बोले- 76% चढेगा भाव! 

10 Dec 2024

By Business Team

मल्‍टीबैगर रिटर्न देने वाले एक शेयर पर एक्‍सपर्ट ने शानदार टारगेट दिया है. एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च ने इस शेयर में 76 फीसदी की उछाल देखी है. 

ब्रोकरेज फर्म HSBC ग्लोबल रिसर्च ने मल्टीबैगर पीबी फिनटेक लिमिटेड पर यह टारगेट दिया है. जो भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन बीमा मार्केटप्लेस पॉलिसीबाजार का संचालन करती है. 

एक्‍सपर्ट ने इस शेयर पर 'Buy'कॉल और एक टारगेट प्राइस दिया है, जो काउंटर पर 19 प्रतिशत की तेजी का सुझाव देता है. 

विदेशी ब्रोकरेज ने कहा कि भले ही पीबी फिनटेक ने 2024 में अब तक 165 प्रतिशत की तेजी के साथ व्यापक बाजारों से बेहतर प्रदर्शन किया है. लेकिन यह और तेजी दिखा सकता है. 

एचएसबीसी ने पीबी फिनटेक के लिए 2,550 रुपये का टारगेट प्राइस सुझाया है और कहा है कि मंदी की स्थिति में इसका टारगेट 1,610 रुपये और तेजी की स्थिति में 3,780 रुपये है. 

ब्रोकरेज ने कहा कि मंदी के मामले में यह 25 फीसदी की गिरावट और तेजी के मामले में यह 76 फीसदी की तेजी दिखा सकता है. 

एचएसबीसी ने कहा कि पीबी फिनटेक के लिए 'विघटनकारी' प्रतिस्पर्धा के माहौल का सामना करने का जोखिम कम है, क्योंकि लंबी अवधि में प्रतिस्पर्धियों द्वारा उच्च पूंजी की आवश्यकता होती है. 

ब्रोकरेज ने कहा कि मौजूदा स्‍तर पर यह बड़ा बाजार बना हुआ है और मौजूदा नियम, जिसमें ओपन आर्किटेक्चर को अपनाने को बढ़ावा देना शामिल है, संभवतः पीबी फिनटेक की मदद करेंगे. 

वित्त वर्ष 24 में पीबी फिनटेक के राजस्व का 8 गुना है, एचएसबीसी को विश्वास है कि पीबी फिनटेक के पास विकास की काफी गुंजाइश है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.