08 July 2024
By Business Team
गुरुवार को एक शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिली. यह शेयर 8.60 प्रतिशत चढ़कर 327.80 रुपये पर पहुंच गया.
इस मल्टीबैगर स्टॉक ने जनवरी से लेकर अभी तक शानदार रिटर्न दिया है. साल 2024 में इसने 151.61 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इसका मतलब है कि इस साल की शुरुआत में अगर किसी ने 1 लाख लगाया होता तो वह 2.5 लाख रुपये बन जाते.
इस कंपनी का मार्केट कैप 65,051.74 करोड़ रुपये हो चुका है. यह कंपनी आवास और शहरी विकास निगम (HUDCO) है.
HUDCO के शेयरों ने एक महीने में ही 41 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है. जबकि छह महीने में 151 फीसदी का उछाल आया है.
वहीं पिछले एक साल के दौरान इस स्टॉक में 460 फीसदी की तेजी आई है.
टेक्निकल चार्ट के मुताबिक, एक्सपर्ट्स ने कहा कि 315 रुपये इस शेयर का सपोर्ट है. उसके बाद 300 रुपये और 280 रुपये के स्तर पर सपोर्ट होगा.
इस शेयर का रेसिस्टेंस 330 रुपये है. ऐसे में एक्सपर्ट ने मुनाफावसूली का सुझाव दिया है.
HUDCO एक पब्लिक सेक्टर की कंपनी है, जो हाउसिंग फाइनेंस और इंफ्रा प्रोजेक्ट पर काम करती है.
नोट- किसी भी स्टॉक को खरीदने बेचने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.