07 Nov 2024
By Business Team
भारत के नए दानवीरों की लिस्ट जारी हुई है, जिसमें मुकेश अंबानी से लेकर अनिल अग्रवाल तक का नाम शामिल है.
मुकेश अंबानी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने वित्त वर्ष 2024 में 407 करोड़ का डोनेशन दिया है.
वहीं गौतम अडानी का भी इस लिस्ट में नाम है, जो 5वें स्थान पर हैं और एक साल में 330 करोड़ रुपये का दान किया है.
इसके अलावा, 3 नंबर पर बजाज फैमिली ने 352 करोड़ रुपये और 4वें नंबर पर कुमार मंगलम बिड़ला व फैमिली ने 334 करोड़ रुपये का दान किया है.
टॉप 10 दानवीरों को मिला दिया जाए तो वित्त वर्ष 2024 में इन लोगों ने 4,625 करोड़ रुपये का दान दिया है.
हुरुन इंडिया परोपकारी लिस्ट 2024 में एक नया नाम भी शामिल हुआ है, जो 7वें नंबर पर हैं और उन्होंने 228 करोड़ का दान दिया है. इनका नाम कृष्णा चिवुकुला है.
8वें नंबर पर इस लिस्ट में वेदांता के मालिक अनिल अग्रवाल हैं, जिन्होंने वित्त वर्ष 2024 में 181 करोड़ रुपये का दान दिया है.
वहीं नंबर वन की बात करें तो ये HCL के फाउंडर शिव नादर हैं, जिन्होंने कुल 2,153 करोड़ रुपये दान में दिए हैं.
ये रकम मुकेश अंबानी के द्वारा दी गई रकम की तुलना में करीब पांच गुना ज्यादा है.
बता दें अब इस लिस्ट में दान दी गई दौलत 154 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो पांच साल पहले 83 करोड़ रुपये थी.