31 Mar 2024
By: Business Team
भारतीयों की पूरी दुनिया में दबदबा है और इसका उदाहरण है Google से माइक्रोसॉफ्ट तक बड़ी-बड़ी कंपनियों में Indian CEO का दबदबा.
ऐसी कंपनियों की लिस्ट लंबी हैं, जिनकी कमान भारतीयों के हाथ हैं. इनमें सीईओ के पद पर तैनात ये भारतीय मूल के दिग्गज मोटी कमाई कर रहे हैं.
ऐसी ही एक बड़ी कंपनी है आईबीएम (IBM), जिसके CEO अरविंद कृष्णा हैं और 1990 से कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं.
साल 2020 में Arvind Krishna को मोटा पैकेज देकर उन्हें कंपनी की सीईओ बनाया गया था और अब उनका इंक्रीमेंट सुर्खियों में है.
रिपोर्ट्स की मानें तो आईबीएम में करीब 34 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे अरविंद कृष्णा को कंपनी ने 30 करोड़ रुपये का इंक्रीमेंट दिया है.
इस तगड़े इंक्रीमेंट के बाद Arvind Krishna के सालाना पैकेज में जोरदार बढ़ोतरी हुई है और ये बढ़कर 154 करोड़ रुपये का हो गया है.
अरविंद कृष्णा को मिलने वाले भारी-भरकम पैकेज के हिसाब से देखें तो भारतीय मूल के ये सीईओ रोजाना करीब 45 लाख रुपये कमाते हैं.
मूल रूप से भारत के आंध्र प्रदेश से संबंध रखने वाले अरविंद कृष्णा ने कानपुर आईआईटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है.
IBM में अपने तीन दशक से ज्यादा के करियर में उन्होंने कई अहम पदों की जिम्मेदारियां संभाली हैं और अब सीईओ बनकर कंपनी को आगे बढ़ा रहे हैं.