27 APR 2024
By Business Team
देश के प्राइवेट सेक्टर के कर्जदाता ICICI बैंक को मौजूदा तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ है.
साल दर साल आधार पर नेट प्रॉफिट 17 फीसदी बढ़कर 10708 करोड़ रुपये हो चुका है, जो पिछले साल की इस तिमाही में 9121.87 करोड़ रुपये था.
ICICI बैंक ने तिमाही के दौरान अर्जित ब्याज आय 37,948.36 करोड़ रुपये बताई, जो कि एक साल पहले 31,021.13 रुपये से 22.33% अधिक है.
इस तिमाही के दौरान खर्च किया गया ब्याज 18,855.56 करोड़ रुपये था, जो 41 प्रतिशत पिछली साल की इस तिमाही से ज्यादा है.
कंपनी के बोर्ड ने पैसा जुटाने की भी अनुमति दी है, जिसमें घरेलू बाजारों में 25,000 करोड़ रुपये की कुल सीमा तक एनसीडी शामिल होंगे.
बैंक का एनपीए भी लगातार घट रहा है, जो अब 27,961.68 रुपये हो गया है. FY23 की चौथी तिमाही में एनपीए 31.183.70 करोड़ रुपये था.
बैंक ने शेयरों पर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. बैंक 1 शेयर के बदले निवेशकों को 10 रुपये का डिविडेंड जारी करेगी.
बता दें कि ICICI बैंक के शेयरों ने एक महीने में 20 फीसदी का रिटर्न दिया है और 1,110.75 रुपये पर है.
वहीं जनवरी से लेकर अभी तक 11 फीसदी और एक साल में 21 फीसदी चढ़ा है.
शेयर बाजार में किसी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.