3 January 2022
By: Business Team

ICICI Bank की FD पर जोरदार ब्याज!


ICICI Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है.


बैंक ने ब्याज दरों में इजाफा दो करोड़ रुपये से लेकर पांच करोड़ रुपये तक की FD पर किया है.


बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नई दरें 2 जनवरी 2023 से प्रभावी हो चुकी हैं. 


7 दिनों से 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली FD पर 4.50% से 6.75% तक का ब्याज मिलेगा.


ICICI Bank 15 महीने और दो साल के बीच की अवधि के डिपॉजिट पर 7.15% का ब्याज देगा.


3 साल से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर अब 6.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.


बैंक 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को FD पर 7.5% की दर से ब्याज प्रदान करता है. 


नए साल में कई बैंकों ने अपनी FD की ब्याज दरों में इजाफा किया है.


रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने के बाद से बैंक लगातार डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं.