आमिर खान की '3 इडियट' फिल्म याद है आपको, इसमें उन्होंने एक ड्रोन भी उड़ाया था.
3 idiots फिल्म में नजर आया ये ड्रोन ideaForge Tech नामक कंपनी ने बनाया था.
अब ये ड्रोन कंपनी आइडियाफोर्ज टेक शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी कर रही है.
कंपनी का IPO बाजार में आने वाला है और ये 26 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा.
नए शेयर जारी करने के अलावा ऑफर फॉर सेल के जरिए प्रमोटर्स और इन्वेस्टर्स शेयरों की बिक्री करेंगे.
ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 जून को खुलेगा और इसमें 29 जून तक पैसे लगा सकेंगे.
प्राइस बैंड की बात करें तो कंपनी ने ये 638-672 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है.
IPO के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 48,69,712 इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.
आइडियाफोर्ज कंपनी की योजना इस IPO के जरिए बाजार से 567 करोड़ रुपये जुटाने की है.
लॉट साइज की बात करें तो ये 22 शेयरों का होगा और एक लॉट के लिए 14,784 रुपये लगाने होंगे.
ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी के शेयर बाजार में लिस्ट होने की संभावित तारीख 7 जुलाई 2023 है.