दमदार ये शेयर... लिस्‍ट होते ही पैसा डबल! अभी 99 रुपये है भाव

26 Dec 2024

By Business Team

शेयर बाजार में आज एक SME कंपनी के IPO की शानदार लिस्टिंग हुई है. जिसने लिस्‍ट होते ही लगभग पैसा डबल कर दिया. 

अभी इस कंपनी का शेयर भाव 99 रुपये है, जो 5 प्रतिशत के अपर सर्किट के बाद पहुंचा है. 

आज सुबह 10 बजे Identical Brains Studios Limited के शेयर 76 फीसदी प्रीमियम के साथ मार्केट में लिस्‍ट हुए थे.

इसका प्राइस बैंड 54 रुपये प्रति शेयर था, जो लिस्‍ट होने के बाद 95 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि बाद में इसमें उछाल देखी गई और इसके शेयर 99 रुपये के ऊपर थे. 

IPO की बात करें तो इसका आईपीओ साइज 19.95 करोड़ था, जिसके बदले 36.94 लाख शेयर जारी किए गए थे. 

18 दिसंबर को इसका आईपीओ ओपेन हुआ था और 20 दिसंबर को यह आईपीओ क्‍लोज हो गया. 

इसके शेयरों का अलॉटमेंट 23 दिसंबर को, जबकि इसके शेयर आज लिस्‍ट हुए हैं. इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹51 से ₹54 प्रति शेयर था. 

इसके एक लॉट में 2000 शेयर रखे गए थे, जिसमें रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,08,000 रुपये निवेश करने थे. 

Identical Brains Studios IPO को कुल 544.28 गुना सब्‍सक्राइब किया गया.  जिसमें रिटेल निवेशकों ने 544.28 गुना, क्‍यूआईबी ने 187.36 गुना और हाईनेटवर्थ वालों ने 1,020.2 गुना सब्‍सक्राइब किया था. 

नोट- किसी भी आईपीओ में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.