05 June 2024
By Business Team
क्रेडिट कार्ड (Credit card) यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है.कई बैंक और कंपनी भी ढेर सारा बेनिफिट बता कर लोगों को ये कार्ड देती हैं.
लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ गलतियां एसी होती हैं, जिस वजह से क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाना आपके लिए भारी पड़ सकता है.
जैसे क्रेडिट कार्ड का जब भी बिल आता है, उसमें दो बातों का जिक्र होता है. पहला होता है टोटल डियू और दुसरा होता है मिनिमम डियू.
अगर आप टोटल डियू का भुगतान नहीं करते हैं और केवल मिनिमम डियू का पेमेंट करते हैं तो कंपनी बचे हुई रकम पर ब्याज लगा देती है.
क्रेडिट कार्ड इश्यू (Issue) कराते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि जो कार्ड बैंक द्वारा जारी किया गया है वो आपके लिए अनुकूल हो.
इश्यू (Issue) के समय इसका ध्यान नहीं रखने पर जेब पर इसका असर पड़ सकता है.
खर्च करते समय इस बात का ध्यान रखें कि जो कार्ड की लिमिट है उससे ज्यादा खर्च करने पर भी बिल का बोझ बढ़ जायेगा.
क्रेडिट कार्ड से एटीएम (ATM) से पैसा निकालना भी महंगा पड़ता है. ऐसा करने पर निकाली गई रकम पर ब्याज ज्यादा देना पड़ता है.
बोनस का जो प्वाइंट (Point) मिलता है उसको अगर नजरअंदाज करते हैं तो भी इसका असर जेब पर पड़ेगा.
इसके अलावा अगर रेनीवेल (Renewal) कराते समय भी ध्यान नहीं रखा गया तो उसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.