क्या अब तक नहीं आया ITR रिफंड, तुरंत ऐसे चेक कर लें स्टेटस

20 अगस्त 2023

आपने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर दिया है, लेकिन अभी तक आपको रिफंड नहीं मिला है तो कुछ कारण हो सकते हैं.

इनकम टैक्स विभाग जब तक आपके जवाबों से संतुष्ट नहीं होता, तब तक वो रिफंड प्रोसेस नहीं करता. 

पहले के मुकाबले अब रिफंड की अवधि काफी कम हो गई है. आमतौर पर रिफंड सात दिनों में आ जाता है. लेकिन कई बार 120 दिन भी लग जाते हैं. 

अगर आपने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के बाद वेरिफाई नहीं किया है, तो आपका रिफंड अटक सकता है.

बैंक डिटेल्स गलत होने और अन्य डॉक्यूमेंट्स में अगर गड़बड़ी पाई जाती है, तो आपका रिफंड प्रोसेस नहीं होगा.

आप अपने रिफंड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाना होगा.

इसके बाद यूजर आईडी, पासवर्ड, जन्मतिथि/इनकॉपरेशन की तारीख और कैप्चा के साथ लॉगिन करें.

फिर माई अकाउंट पर जाएं. इसके बाद रिफंड/डिमांड स्टेटस पर क्लिक करें.

अब आपको अपनी डिटेल्स मिल जाएगी. एसेसमेंट ईयर, स्टेटस, अगर रिफंड नहीं प्रोसस हुआ है, तो उसके कारण आपको पता चल जाएंगे.