प्लानिंग से कम सैलरी में भी कर सकते हैं अच्छी बचत.

सैलरी आते ही सेविंग के लिए तय राशि को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दें.

फिर तय कर लें कि बचत की राशि को किसी भी हाल में खर्च नहीं करेंगे.

शुरुआत में अपनी सैलरी का केवल 10 फीसदी हिस्सा ही बचाएं.

अगर आपकी सैलरी 50 हजार रुपये के आसपास है, तो 30% सेविंग करें.

शुरुआत में आपको काफी दिक्कतें होंगी, लेकिन धीरे-धीरे आपकी आदत बदल जाएगी.

फालतू खर्चों की एक लिस्ट बनाएं, जिसे आप हर महीने बेवजह खर्च करते हैं.

क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर लगाम लगाएं. ऑनलाइन शॉपिंग से बचें.

 50 हजार रुपये तनख्वाह वाले लोग सालाना 1.80 लाख रुपये बचा सकते हैं.

 हर महीने 15 हजार रुपये बचाएं, तो 5 हजार रुपये इमरजेंसी फंड के लिए रखें.

बाकी 10 हजार रुपये में से 5 हजार रुपये SIP और गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं.